CCN ,छिंदवाड़ा

छिन्दवाड़ा-: आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयो पर शिवाजी जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छिन्दवाड़ा शहर मे शिवाजी चौक ( ई.एल.सी. चौक) पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ‘शिवाजी महाराज की जय हो’ के नारे लगाए गए।

इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने अपने विचार रखे एवं उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज ने हिन्दुओ की सहज क्षमता का एक उदाहरण प्रस्तुत कर ऐसा नाम छोड़ा है जो आगे आने वाले युगो मे मनुष्य की आत्मा को जागृत करता रहेगा, हिन्दू समाज के समक्ष एक आदर्श के रूप मे चमकता रहेगा। भारत के वीर सपूतो मे से एक श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज हिन्दू हृदय सम्राट मराठा गौरव के रूप मे जाने जाते रहे है।

इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के निम्न पदाधिकारी उपस्थित हुए जिसमे राकेश मरकाम, सुमित जैन, गजेन्द्र इंदौरकर, प्रेम उईके, राजू विश्वकर्मा, राजेन्द्र डोंगरे, जुगनू धुर्वे, पंचम अमरोदे, अखलेश पवार, रेशमा खान, शबाना यास्मीन खान, चंदू ठाकरे, मनोज डेहरिया, विकास डेहरिया, प्रशांत खड़क्कार, दीपक घोरसे, अजय नागपुरे, सतीश डेहरिया, दिनेश डेहरिया, रंजीत रविकर, निखिलेश चरण दुबे, शेषराव उईके आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.