कार्तिक पालीवाल कास्टिंग डायरेक्टर से प्रड्यूसर बने
कार्तिक पालीवाल एक वारी वीडियो एल्बम करेंगे प्रोड्यूस
कॉर्न सिटी /डेक्स
मुंबई:- उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में रहने वाले कार्तिक पालीवाल जब मुंबई पहुंचे तो उन्हें भी अन्य लोगों की तरह ही काफी संघर्ष करना पड़ा अमेजॉन ,जैबोंग, जैसी ई-कॉमर्स कंपनी में आर्टिस्ट मैनेजमेंट और फोटोग्राफी एडिटिंग आदि का काम करने के बाद उन्हें 2011 में सब टीवी के शो में पहला काम मिला टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए जब उन्हें ऐसा अनुभव हुआ कि मुंबई में आए कलाकारों एप्टरों को टीवी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए काफी परेशानियां उठानी पड़ती है एवं उनका सामना करना पड़ता है ऐसे कलाकारों जिनके पास टैलेंट तो है मगर पहचान ना होने की वजह से उन्हें टीवी फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलने में परेशानी होती है ऐसे लोगों की मदद के लिए( बी आर आर डी) स्टूडियो का निर्माण कर कास्टिंग का काम चालू किया जिसमें कई वेब शो मूवी टीवी शो एंड में योगदान दिया ।
टीवी सीरियल- गधा बना इंसान ,नाम ,दिल जैसे धड़के धड़कने दो, यह है मोहब्बतें, कुंडली ,भाग्य ,ढाई किलो प्रेम, कवच महाशिवरात्रि ,जिंदगी की महक ,सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, ऐसे कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
कार्तिक पालीवाल ने फिल्म- बच्चागिरी ,वीर दी वेडिंग ,हम चार छोरियां छोरों से कम नहीं होती ,फटाफट ,फादर डिसीजन ,हॉलीवुड फिल्म ड्रीम कैचर ,आदि जैसे फिल्म में काम किया।
कार्तिक पालीवाल अब जल्द ही अपने प्रोडक्शन हाउस पालीवाल ग्रुप ऑफ कंपनी के बैनर तले एक नया वीडियो एल्बम एक बारी प्रोड्यूस करने जा रहे हैं ,जिसमें ज़ी टीवी के शो जिंदगी की महक प्रेम सिद्धार्थ सिपनी एक्टिंग करते नजर आएंगे वीडियो एल्बम को अपनी आवाज में गुलजार करेंगे सिंगर ऋषि राय ft ankee गाने को लिखा है तलवार अankee ,ऋषि रॉय ने साथ ही गाने का म्यूजिक दिया है ऋषि रॉय ने।