15°C New York
April 19, 2025
छिंदवाड़ा

किशोर न्याय बोर्ड मे रोटरी क्लब ने लगाया आर ओ मशीन

CCN
Oct 22, 2021

CCN/छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा अपचारी बच्चों व उनके परिजन जिले के दूर दराज से आने पर उन्हें शुद्व जल पीने के लिये मिले जिससे की वे अपनी प्यास बुझा सके इस हेतू रोटरी क्लब छिंदवाड़ा के द्वारा सेवा का कार्य करते हुए किशोर न्याय बोर्ड के भवन मे मानव सेवा को समर्पित केंट वाटर प्यूरीफायर लगाकर विधिवत लोकार्पण किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट प्रियंका सुमन साकेत एवं वरिष्ठ रोटेरियन अशोक अग्रवालण् रोटेरियन हरीश गुगनानीण् की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ । न्यायाधीश प्रियंका सुमान साकेत ने एसे पुन्य के कार्य के लिए सभी रोटेरियन का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर रोटेरियन पंकज अग्रवालण् मनोज अग्रवालण् आशीष जैन ण् किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्यामल रावण् सहित परवीक्षा अधिकारी अतिशय जेन एवं संजय गढ़ेवाल प्रिया सोनी ण्गेंदलाल सिंह उपस्थित थे ।