केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज डिंडोरी आगमन

 

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

डिंडोरी/केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रविवार को दोपहर 12: बजे मंडला से प्रस्थान कर दोपहर 2: बजे दिंडोरी पहुंचेंगे स्थानी कार्यक्रम में शामिल होने की बाद सायं 4:00 बजे डिंडोरी से चूनापथरी जनपद पंचायत करंजी के लिए प्रस्थान करेंगे शाम 4:30 बजे चुना पथरी जनपद पंचायत करंजिया आगमन का कबड्डी टूर्नामेंट का समापन एवं चूना पथरी ग्रेवल रोड का भूमि पूजन करेंगे इसके बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शाम 6:00 बजे चुना पथरी से डिंडोरी के लिए शाम 7:00 बजे पहुंचेंगे जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे