कॉलेज एडमिशन : छात्रों की मांग पर शासन ने बढ़ाई सीटे

CCN/कॉर्न सिटी /छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा छात्रो की मांग पर कॉलेजो से शासन को भेजा गया प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया हैं । गल्स कॉलेज में रविवार को विभिन्न पाठ्यक्रमो में 1618 रिक्त सीटों के लिए 210 छात्राओं ने आवेदन प्रस्तुत किये है रिक्त सीटों पर रोजाना दोपहार 1 बजे मेरिट सूची जारी की जा रही है गल्स कॉलेज प्राचार्य डॉ.कामना वर्मा ने बताया की छात्रो की मांग को देखते हुए अधोसंरचना के आधार शासन को सीट बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था । इ – प्रवेश के अंतर्गत बढ़ी हुई सीटों के बाद रविवार को 1618 रिक्त सीटों के लिए 210 आवेदन प्रस्तुत किये गए थे 8 अक्टुम्बर तक छात्रो को रजिस्ट्रेशन का मौका दिया गया । 10 अक्टुम्बर तक रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्र रिक्त सीटों के लिए आवेदन दे कर प्रवेश ले सकते है ।
इनका कहना है –
हमारे द्वारा लगातार उच्च शिक्षा विभाग से मांग की जा रही थी की 2 5 प्रतिशत सीटे बढाई जाए जिससे समस्त छात्र -छात्रांए आसानी से अपना एडमीशन ले सके |
अजय ठाकुर – छात्र नेता