खिरेटी सैक्टर युवा संगोष्ठी मे उमडा जनसैलाब

 

तामिया /ब्लॉक के खिरेटी मे चार मंडल के भाइयों ने युवा संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमे चोपना, आ, ढोडाढाना, खुलशान, देलाखारी, सहित 10 गांव के लोग पहुंचे सर्व प्रथम देवपूजन आदरणीय श्री हिंग्वे जी व श्री चिपडे जी के द्वारा किया गया ग्राम पटेल व श्री धीरलाल जी के द्वारा स्वागत किया गया इसके बाद क्रार्यक्रम की शुरूवात गुरु वंदना के माध्यम की गई श्री चिपडे जी ने युवा शक्ति को गायत्री व गायत्री मंत्र पर विस्तार से समझाया इसके बाद जिला के विद्वान प्रचंड युवा कार्य कर्ता जिला साधना प्रभारी आदरणीय श्री नरेन्द्र हिंग्वे जी के द्वारा युवाओं के सभी विषयों पर
सरल भाषा में सभी धर्मों की जानकारी दी गई जिसमे हिन्दू सनातन धर्म को प्राचीन व सर्व श्रेष्ठ धर्म बताया शांति कुन्ज स्तर के गुरु वर के विचार दोनो वरिष्ठ भाइयो के द्वारा परोसा गाया जिससे प्रभावित होकर समस्त भाई बहनो ने खडे होकरताली बजाकर सम्मान किया इसके बाद अलग अलग युवाओ के द्वारा लगभग मिशन के 30 प्रश्न पूछा गया जिसका उत्तर दोनों भाइयो के द्वारा बहुत ही सरल ढंग से दिया जिससे युवाओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया आदरणीय श्री एस पी भलावी जी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया तामिया की युवा टीम बेटियों के द्वारा विदाई गीत के माध्यम से टोली की विदाई शांति पाठ कर किया गया.…प्रीतम सिंह की रिपोर्ट