CCN/कॉर्नसिटी
तामिया:- आबकारी ठेकेदार और अवैध शराब विक्रेताओं की मिलीभगत से अवैध रूप से शराब की बिक्री जोरों पर कराई जा रही है, जिसमें पुलिस की भी मौन स्वीकृति रहती है। शहर के लगभग सभी ग्रामो में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। जिससे युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है। जब से आबकारी विभाग द्वारा एक नई तरीके से ठेके आवंटित किए गए है उस समय इन ठेकेदारों को आबकारी नियम व कानून के तहत शराब का ठेका आवंटित किया गया था, लेकिन वर्तमान में आबकारी ठेकेदार द्वारा उन सभी नियमों व शर्तों की धज्जियां उड़ाते हुए शहर में जगह जगह कमीशनखोरी पर अवैध रूप से शराब बिकवाने पर उतारू हो गए है।
इसके अलावा कुछ अवैध शराब विकेता घरों में भी एक फोन कॉल पर ही शराब की डिलीवरी कर रहे हैं। शहर में कई अंग्रेजी और देसी शराब के ठेके खुले हुए हैं, लेकिन वर्तमान में अगर देखा जाए तो शासन, प्रशासन को ठेंगा दिखाकर आबकारी ठेकेदार द्वारा हर वार्ड में अवैध रूप से शराब बिक्री कमीशन पर जोरों से कराई जा रही है। जिससे यह ज्ञात होता है कि पुलिस प्रशासन भी इस अवैध कारोबार में लिप्त है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तामिया क्षेत्र में लगभग 30-35 गांव आते हैं, जिसमें कुछ गावो को छोड़कर इन गांवो में झिरपा,चावलपानी,धुसावानी,इटावा,मुत्तोर,बिजौरी,पाण्डुपिपारिया,छिंदी,लोटिया,नागरी, खीरेटी,खुलसान,बाबई बिजौरी,चोराडोंगरी,देलाखारी, कुर्सीढाना,कुआँबादला,में पूरी तरह यह कारोबार मकड़ जाल की तरह फैल हुआ है, अगर इस संबंध में किसी भी परेशान महिला, गरीब, बेसहारा लोगों द्वारा किसी वरिष्ठ जनों से शिकायत की जाती है तो उसकी आवाज को दबंगों द्वारा दबा दिया जाता है
जिससे बेखौफ आबकारी ठेकेदार और अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ अपनी जुबान खोलने को कोई तैयार नहीं होता, वहीं दूसरी तरफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लक्ष्य पूरा करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन पर इस अवैध शराब के कारोबार को लेकर दबाव डाला जाता है, तो स्थानीय पुलिस व ठेकेदार द्वारा मिलकर उन चुनिंदा लोगों के खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की जाती है जो ठेकेदार के इशारे पर कमीशन की शराब बेचते हैं, जिन्हें बाद में ठेकेदार द्वारा ही छुड़ा लिया जाता है। घरों में अवैध शराब की सप्लाई के चलते परिवारों में भी आपसी झगड़े बढ़ रहे हैं। शराबी भी शराब पीकर रोज सुबह सवेरे ही मंदिरो व स्कूलों के आसपास मंडराने लगते हैं जिससे मंदिर जाने वाली महिलाओ और स्कूल के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लॉकडाउन से बिगड़े हालात
लॉकडाउन के चलते प्रदेश सरकार ने शराब के विक्रय पर पूरी तरह से रोक लगाई थी। शराब पर रोक लगाए जाने के बाद भी कुछ लोग धड़ल्लेे से अवैध शराब की बिक्री करने से नहीं चूक रहे थे। सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि ऐसे लोग अवैध शराब की बिक्री करने में लगे हुए थे जो अपने वाहनों पर ऑन ड्यूटी का पर्चा चिपकाए हुए थे, जिसके चलते पुलिस भी ऐसे लोगों की किसी प्रकार से कोई जांच नहीं कर पा रही थी। प्रदेश सरकार ने शराब दुकानों को इसलिए प्रतिबंधित किया था कि शराब दुकानों पर ग्राहकों के द्वारा सुरक्षित शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखा जाता है, इसके साथ ही यहां लोग मास्क लगाकर भी नहीं पहुंचते है।