15°C New York
April 19, 2025
गली, मोहल्ले और सड़कों पर घूमते रहे मवेशी, निगम अधिकारियों का ध्यान नहीं
छिंदवाड़ा ताजा खबर

गली, मोहल्ले और सड़कों पर घूमते रहे मवेशी, निगम अधिकारियों का ध्यान नहीं

CCN
Jul 28, 2021

छिंदवाड़ा नगर।  मवेशी पहले की तरह घूमते रहे। चौक-चौराहों पर कब्जा साफ देखा गया। इसके बावजूद निगम अफसरों का इसकी ओर ध्यान कोई नहीं । शहर के मुख्य मार्गो पर आवारा पशु लोगों की राह में परेशानी का सबब बने हैं। कभी ये खुद हादसे के शिकार होते हैं तो कभी आम लोगों की दुर्घटना का कारण बनते हैं। इसके बाद भी इन्हें सड़कों से दूर करने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। सड़क के मवेशी ही ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा कर रही है।इनसे स्कूली बच्चों सहित दफ्तर आना-जाना करने वालों का समय तो खराब होता है। जान भी जोखिम में रहती है। शहर के सभी मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही है। इसके बाद कोई ध्यान देने वाला नहीं है । फिलहाल नगर निगम के किसी भी अधिकारी ने मामले में कोई पहल नहीं की है। यही वजह है कि लोगों की परेशानी सड़क पर साफ देखी जा सकती है। जनता को हो रही परेशानी से निगम अफसरों को कोई सरोकार नहीं है।