गश्त के दौरान चोरी के माल सहित पकड़ा गया युवक

CCN/कॉर्नसिटी

पुलिस ने 9 सितंबर की रात 3 बजे गश्त के दौरान मोटर चोरी के आरोपी को दबोच लिया। उसके पास से दो मोटरें बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने इसी रात सिवनी सिगरेट फैक्ट्री के पास खेतों से तीन मोटरें चुराई थी।

छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना:-  पुलिस ने 9 सितंबर की रात 3 बजे गश्त के दौरान मोटर चोरी के आरोपी को जबोच लिया। उसके पास से दो मोटरें बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने इसी रात सिवनी सिगरेट फैक्ट्री के पास खेतों से तीन मोटरें चुराई थी। लेकिन पुलिस दो मोटरें ही बरामद कर सकी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर के 11 खोली में रहने वाले राहुल (21) पिता मधुकर उईके को गश्त के दौरान गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास दो बोरों में दो मोटरें थी जो उसने सिवनी के आसपास खेतों से चुरायी थी। एक मोटर तीन एच पी की और एक मोटर डेढ़ एच पी की है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्व धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इधर फरियादी अरूण भगत ने बताया कि डेढ़ एचपी की मोटर उसके खेत से चुरायी गयी है। आरोपी ने इसी के साथ एक 3 फेस की मोटर भी चुरायी जिसे पुलिस बरामद नहीं कर पायी है। एक अन्य मोटर सिवनी के रमेश उकार की है। गौरतलब है कि इन दिनों खेतों से मोटरें चोरी की वारदातें हो रही है।