गाजे बाजे के साथ हुआ ग्राम गोरखपुर में समर्पण माँ नर्मदा पद यात्रा का

आज स्वामी जी के दर्शन व यात्रा में संक्षिप्त समय के लिए शामिल होंगे सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के न्यायापति भूषण गवई

CCN/डिंडोरी 

डिंडौरी/-डिडौरी श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी ईश्वरानंद महाराज जी के सानिध्य में समर्पण माँ नर्मदा धार्मिक पद यात्रा ग्राम करंजिया में रात्री विश्राम करने के बाद शुक्रवार दिनाँक 24/12/21 को ग्राम करंजिया में सुबह का स्वल्पाहार करने के बाद अगले पडाव ग्राम रूसा के लिए के लिए प्रस्थान किया ।ग्राम रूसा पहुचने पर यात्रा का ग्रामीण धर्मालंबियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया व दोपहर भोजन की व्यवस्था की गई । दोपहर भोजन एवं कुछ समय विश्राम के बाद यात्रा ग्राम गोरखपुर के लिए प्रस्थान की जहां रास्ते मे ग्राम पाटनगढ़ में अविनाश गौतम के द्वारा परिक्रमा वाशियो के लिए चाय व नास्ते की व्यवस्था की गई,चाय नास्ते के बाद यात्रा गोरखपुर के लिए आगे बढ़ी जहां यात्रा का रात्री विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था की गई । ग्राम गोरखपुर में यात्रा के पहुचने पर ग्राम के सक्रिय कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीण धर्मावलंबियों द्वारा ढोल नगाड़े ,कलस यात्रा के साथ स्वामी महाराज एवं माँ नर्मदा परिक्रमा वासियो का स्वागत किया गया । ग्राम में यात्रा प्रवेश के दौरान जिला यात्रा प्रभारी रविराज बिलैया ,जिला यात्रा सह प्रभारी मनोज मिश्रा,वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णलाल हस्तपुरिया पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीश शर्मा,अमर जीत सलूजा सहित सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे । ग्राम गोरखपुर में रात्रि विश्राम के दौरान महान संत पूज्य उत्तम स्वामी महाराज द्वारा नर्मदा आरती एवं नर्मदा पुराण पर धार्मिक प्रवचन दिया गया । जिसमें सैकड़ों की संख्या में धर्मावलंबियो ने पहुँच कर धार्मिक लाभ अर्जित किया । परिक्रमा वाशियों के लिए रात्रि भोजन एवं सुबह के नाश्ते की व्यवस्था ग्राम समाजजनों की ओर से कि गई है ।आज दिनाँक 25/12/21 को सुबह यात्रा अगले पड़ाव ग्राम मोहतरा के लिए प्रस्थान करेगी ।जहाँ दोपहर भोजन की व्यवस्था समाज की और से की गई हैं । तथा रात्रि विश्राम ग्राम गाड़ासरई में रहेगा। जहाँ स्वामी महाराज द्वारा प्रतिदिनानुसार नर्मदा आरती एवं नर्मदा पुराण पर धार्मिक प्रवचन दिया जाएगा ।

ग्राम गाड़ासरई में सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के न्यायाधीश न्यायमूर्ति भूषण गवई भी पूज्य स्वामी 1008 महामंडलेश्वर ईश्वरानंद जी महाराज से आशीर्वाद लेने नर्मदा परिक्रमा पद यात्रा में शामिल होने हेतु ग्राम गाड़ासरई पहुँच रहे हैं, जहां यात्रा में शामिल होकर स्वामी जी के साथ आज दिनाक 25 और 26 को साथ चलेंगे।……..ब्योरो चन्द्रिका यादव