CCN/छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा – कामधेनु आदर्श गौशाला चंदन गांव पाटन थाना नगर पालिका निगम द्वारा संचालित गौशाला में गोबर से निर्मित श्री गणेश भगवान की स्थापना की गई इस स्थापना का उद्देश्य सभी गणेश भक्तों एवं पर्यावरण मित्र को संदेश देना है कि इको फ्रेंडली गणेश जोकि गोबर से निर्मित है उनकी स्थापना से एक तो आध्यात्मिक लाभ यह होता है कि उनके पूजन एवं दर्शन मात्र से सारे विघ्न दूर हो जाते हैं एवं पर्यावरण को भी वह सुरक्षित रखते हैं वही केमिकल एवं पीओपी से बने मूर्तियां पानी में विसर्जित करने के बाद पानी को खराब करती है वही उसकी आरती उतारने से जो मनुष्य के ऊपर रिएक्शन होता है उससे कई प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न होती है बल्कि गोबर से निर्मित मूर्तियों की आरती उतारने से जो भी हमारे शरीर में कीटाणु हैं जो बीमारियों को बढ़ावा देते हैं उनको दूर करने में सहायक होते हैं उक्त बात पंचगव्य उत्पादन एवं जैविक कृषि विशेषज्ञ श्री राजेश शर्मा स्वदेशी ने बताते हुए कहा कि इस गौशाला को स्वावलंबी बनाने के तहत यहां पर पंचगव्य उत्पादन यूनिट में अभी गोबर से लकड़ी बनाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है एवं कुछ ही समय के बाद यहां कई प्रकार की गोबर और गौ मूत्र से बनने वाली सामग्रियों जैसे कि गो फिनायल गोमूत्र अर्क हवन लकड़ियां हवन कंडे धूपबत्ती आ मंजन साबुन एवं कीट नियंत्रण कंपोस्ट खाद मूर्तियां दीपक एवं कई प्रकार की सामग्रियों का यहां निर्माण कार्य प्रारंभ होकर यहां पर ट्रेनिंग सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा जिसमें कई युवाओं को जिले के युवाओं को बुलाकर ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वह इस लघु उद्योग को अपने क्षेत्र में अपने गांव में लगाकर अपनी आई का स्रोत बनाकर कार्य कर सकेंगे स