कार्यवाही न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतांवनी
छिंदवाड़ा – आज उमरेठ तहसील के अंतर्गत ग्राम मेंढकी में सरपंच -सचिव के द्वारा हो रहे अवैध काम हो रहा है जिसको लेकर ग्रामीणजनों ने कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही राजनीति दबाव के कारण नहीं हो पाई छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल कहार ने बताया की ग्रामीणों ने आज तहसील कार्यालय उमरेठ में पहुंच कर ज्ञापन सोपा । ग्रामीणों न आरोप लगाया की ग्राम मेंढकी मे ग्राम सरपंच सचिव के द्वारा मनरेगा के कार्य में मजदूरों से कार्य न करा कर जे.सी.बी मशीन से कार्य करा रहे है जो को पूर्णतः गलत है ग्राम मेंढकी की पंचायत में सीसी रोड निर्माण कार्य में जो मजदूर कार्य नही कर रहे है उनकी भी हाजरी भरी जाती है उनके खाते में राशि डाली जाती है यह के उक्त पंचायत मेंढामल खापा में ग्राम सरपंच सचिव के द्वारा नल जल योजना बंद पड़ी है एवम ग्रामवासियों के लिए पीने योग्य पानी नहीं है ग्राम मेंढकी में मोक्षधाम ग्राम सरपंच सचिव के द्वारा नही बनाया गया है उक्त पंचायत के अंतर्गत मेंढमल खापा में एवम छाबड़ी के बीच जी पुलिया कार्य अधूरा पड़ा है जिसके कारण बहा के स्कूल पढ़ने वाले छात्र छात्राओं एवम अन्य ग्रामवासी को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने चेतावनी दी की यदि जल्द से जल्द रुके कार्य चालू नही होते है और सरपंच सचिव की नही हटाते है तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जावेगा इस अवसर पर टिंकू साहू, प्रदीप साहू एवम ग्राम के सोहन कुमार, दुर्गेश धुर्वे, सुखदेव धुर्वे, महेतलाल यादव,जितेंद्र यादव, सुदेश धुर्वे, प्रसेंद यादव, रंजू यादव, राहुल यादव, राजकुमार यादव, सलीम यादव, संतोष यादव,निरपत कुमरे, विमलेश धुर्वे उपस्थित रहे।