घटिया कंपनी के इलेक्ट्रिक पोल के स्ट्रीट लाईट ,नगर निगम द्वारा बदले जा रहे

 कांग्रेस सेवादल ने निगम पर लगाया आरोप सौंपा ज्ञापन
CCN/कॉर्न सिटी 
छिन्दवाड़ा:- जिला कांगे्रस सेवादल कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि वर्तमान में छिंदवाड़ा नगर निगम द्वारा बिजली के खंभो में पुराने स्ट्रीट लाईट निकालकर नये एल.ई.डी. लाईट लगाये जा रहे हैं, वे अत्यंत घटिया एवं निम्न क्वालिटी के हैं, जो जिस दिन लगाये जा रहे हैं, उसी दिन जलते हैं तथा दूसरे दिन बंद हो जाते हैं । नगर के श्रीवास्तव कालोनी क्षेत्र जिसमें नगर निगम के 3 वार्ड वार्ड क्र. 14, 7 एवं 11 आते हैं, जिनमें कुछ दिन पूर्व ही पुराने स्ट्रीट लाईट बदलकर नये एल.ई.डी. लाईट लगाये गये थे, जो सिर्फ 1 दिन जलकर ही अब बंद हो गये हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया है जिसके कारण वार्डवासियों ने क्षेत्र में आपराधिक घटनायें होने की संभावना जतायी है ।  साथ ही पूरे नगर निगम क्षेत्र में लगभग यही स्थिति है, इस संबंध में कांग्रेस सेवादल के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आज नगर निगम उपायुक्त श्री बाथम से मिलकर उन्हे उक्त समस्या के अवगत कराया एवं इस समस्या के अतिशीघ्र निराकरण की मांग की गई । इसके बाद नगर निगम उपायुक्त ने श्रीवास्तव कालोनी एवं संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में तत्काल व्यवस्था सुधारने हेतु निर्देशित किया । इसके साथ ही वार्ड क्र. 45 में भी पिछले 6 माह से पोल में लाईट बंद है, इसकी भी शिकायत की गई । इस अवसर पर कांगे्रस सेवादल के जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले, राकेश मरकाम, दिनेश डेहरिया, विनोद चैरे, सतीश डेहरिया, रमाकांत सातनकर, राकेश नागोतिया, इन्द्रभूषण  धुर्वे, रंजीत  रविकर सहित अन्य कांगे्रस सेवादल कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।