शौचालय बनने के कुछ दिन बाद ही शौचालय की दीवारें और टाइल्स उखड़ गई इसे ठेकेदारों की बदमाशियां याअधिकारियों की खामोशी कहा जाए क्योंकि ठेकेदार सिर्फ बिल्डिंग बनाने के पैसे लेता है उस बिल्डिंग की गुणवत्ता की गारंटी नहीं लेता गारंटी युक्त बिल्डिंग बनाएगा तो पैसा कौन कमायेगा
CCN/छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ विकासखंड ग्राम पंचायत निशान दर्याव में बने एक सुलभ शौचालय की ऐसी हालत है कि उसे देखकर ऐसा लगता है कि वह वर्षों पहले बनाया गया हो परंतु ऐसा नहीं अधिकारी और ठेकेदार की आपसी संबंध ऐसे होते हैं कि सिर्फ बिल्डिंग को दिखावे के लिए बनाया जाता है और सरकार का सरकारी पैसा अपने जेब में डाला जाता है ताकि खुद की भी बिल्डिंग तैयार हो जाए क्योंकि ठेकेदारों के बिल अधिकारी ही पास करते हैं और बिल के आते ही ठेकेदार रफूचक्कर हो जाते हैं अधकारियों का किया जाता ऐसी शिकायतें होते ही रहती है की ठेकेदार ने इस बिल्डिंग में घटिया क्वालिटी का मैटेरियल यूज कर बिल्डिंग तैयार तो कर दिया परंतु इसकी कोई गारंटी नहीं कि यह कितने दिनों तक चल जाए…..