CCN/डिंडोरी ,ब्यूरो रिपोर्ट
डिंडोरी गाड़ासरई , ग्राम बरसोद में चल रहे कबड्डी मैच में आज बड़ा ही रोमांचक मुकाबला देखने की मिला , सोमवार को सोलह टीमों ने अपना जोहर दिखाया, जो दूर दराज से यहाँ हिस्सा लेने पहुँचे थे , जहाँ कल बाखा टोला को करौंदा ने पटकनी दी थी उसी तर्ज पर आज भर्रा टोला और चुनपथरी के मध्य मैच खेला गया ,जिसमे चुनपथरी की टीम विजेता घोषित की गई , जबकि आज कबड्डी मैच का फाइनल होना था पर लगातार दूर दूर से कबड्डी में हिस्सा लेने टीम पहुँचती गई , और खेल बढ़ता गया ,और देर शाम तक 16 टीमो ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया ,समय ज्यादा हो जाने के कारण बाकी बारह टीमो को कल खेलने का मौका दिया जाएगा , जिसके लिए सभी टीम के प्लेयर उत्सुक दिखाई दे रहे है , आज आदिवासी दिवस के अवसर पर मंच में उपस्थित लोगों का सम्मान किया गया ,वही नेताओं ने बरसोद पहुचकर ग्राम की जनता व प्लेयर को आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी व आदिवासी परम्परा पर प्रकाश डाला , वही खेल देर शाम तक चलता रहा ,बीच बीच मे कुछ बारिश भी हुई पर गिरते पानी मे भी खेल जारी रहा ,कल बारह टीमो के खेल के बाद फाइनल मैच में विजेता की घोषणा की जाएगा ,व सुनिश्चित उपहार का वितरण किया जाएगा