CCN/कॉर्नसिटी
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
घेराबंदी करके एक बोलेरो से 8 पेटी शराब पकड़ी
छिन्दवाड़ा/ जुन्नारदेव:- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार – मुखबिर की सूचना पर जुन्नारदेव पुलिस ने घेराबंदी करके बुर्रीकला के समीप वाहन क्रमांक एमपी 28 बीडी 2980 बोलेरो को रोककर तलाशी ली जिसमे वाहन के अंदर 08 पेटी अवैध शराब बरामद की थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने बताया कि अवैध शराब दमुआ की तरफ से आकर उमरेठ की ओर जा रहे थे इस दौरान पुलिस ने सख्ती के साथ वाहन रोका ओर तलाशी के दो आरोपी ओर आठ पेटी अवैध शराब पकड़कर बड़ी कामयाबी हासिल की ।
– बताया जाता है कि पकड़ाया गया आरोपी किसी छिंदवाडा के बडे शराब ठेकेदार का आदमी है ।
लगातार छिंदवाड़ा जिले में अवैध शराब कारोबार जोरों पर हैं और यह अवैध कार्य किसके संरक्षण में किए जा रहे हैं और इस विषय को लेकर शासन अभी तक क्यों मौन है अब देखते हैं कि शासन प्रशासन के द्वारा इन अवैध शराब कारोबारियों के ऊपर क्या एक्शन लेता है।
छिंदवाड़ा से ब्यूरो की रिपोर्ट..