जंगलों में धड़ल्ले से हरे- भरे सागोन के पेड़ों में चल रही कुल्हाड़ी……

फॉरेस्ट नाका नागरी में नहीं रहते कोई वन कर्मचारी

जंगल की रखवाली भगवान भरोसे

छिंदी/वन परिक्षेत्र छिंदी के अंतर्गत आने वाला नागरी बीट मैं नाका बनाया गया है लेकिन फॉरेस्ट विभाग द्वारा इस नाका में कोई वन कर्मचारी नहीं रहते हैं जिसके कारण धड़ल्ले से आसपास के क्षेत्रों में हरे भरे पेड़ों की हो रही कटाई नागरी नाका के अंतर्गत बहुत से क्षेत्र आते हैं इस क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से नर्सरी तैयार की गई है सबसे ज्यादा सागौन के पेड़ मिलेंगे एवं आसपास के क्षेत्रों में बहुत सी प्रजातियों के पेड़ लगाए गए हैं।

लेकिन नाका में कोई कर्मचारी ना होने के कारण रात में भी अवैध गतिविधियां जोरों शोरों से हो रही है। जिसमें फॉरेस्ट नाका में कर्मचारी का होना आवश्यक है कर्मचारी के ना होने के कारण आए दिन जंगलों में धड़ल्ले से हरे भरे सागोन के पेड़ों में चल रही कुल्हाड़ी वन परीक्षेत्र अधिकारी को इस समस्या की ओर ध्यान देते हुए नागरी नाका में फारेस्ट के कर्मचारियों को रहने के लिए आदेशित करना चाहिए जिससे हो रही हरे भरे पेड़ों की कटाई एवं आसपास के क्षेत्रों में रात के समय हो रही अवैध गतिविधियों को रोकी जा सके।.…….प्रीतम सिंह की रिपोर्ट