CCN/कॉर्नसिटी
मोहखेड :- विगत एक माह से जनपद पंचायत मोहखेड में सीईओ पद रिक्त होने के चलते यहा कि जिम्मेदारी जनपद पंचायत बिछुआ सीईओ ममता कुलस्ते को दिए जाने के बाद एक सीईओ को दो जगह कि जिम्मेदारी दिए जाने से वह अधिकतर समय बिछुआ जनपद में रहने से मोहखेड जनपद में कामकाज ठप्प होने के साथ आमजन भी बेहद परेशान रहते थे.यहा तक कि जनपद के अधिकारी उनके हस्ताक्षर सहित अन्य कामो के रोजाना मोहखेड जनपद से बिछुआ जनपद जाते थे.वही स्थायी सीईओ के न रहने से जनपद में अधिकारियों का जंगलराज शुरू हो गया था.ऐसे अब जनपद पंचायत मोहखेड में जबलपुर जिले के जनपद पंचायत कुण्डम के सीईओ भागचंद टिम्हरिया नये मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
क्या अब हो पायेगी भ्रष्ट सरपंच-सचिव पर कार्यवाही?
उल्लेखनिय हो कि जनपद पंचायत मोहखेड के अन्तर्गत आने वाली अधिकांश ग्राम पंचायतो के सरपंच, सचिव तथा रोजगार सहायको ने भ्रष्टाचार का तांडव मचा रखा है। जिसके चलते क्षेत्र की ग्राम पंचायत अपनी भ्रष्ट कार्यप्रणाली के चलते आये दिन अखबार की सुर्खियो में बनी रहती है। बावजूद इसके इन भ्रष्ट सरपंच सचिवो के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही हो पाती थी। नये सीईओ भागचंद टिम्हरिया के आ जाने के बाद क्या इन भ्रष्ट सरपंच सचिवो के खिलाफ कार्यवाही हो पायेगी? यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा।