जमीन की समस्या को लेकर विधवा महिला जनसुनवाई पहुंची

CCN/डिडोरी ,ब्यूरो ,चंद्रिका यादव

डिंडोरी /जमीन की समस्या को लेकर विधवा महिला पहुंची जनसुनवाई में जहां कलेक्टर महोदय को आवेदन देते हुए अपनी समस्या का गुहार लगाई बताया जाता है कि फगनी बाई पति स्वर्गी उमाशंकर श्याम ग्राम भलखोहा इनकी जमीन स्वर्गी उमाशंकर श्याम के द्वारा उमेश तेकाम ग्राम भलखोहा के पास बेच दिया गया था जिसमें परिवार के लोगों को कोई जानकारी नहीं लगी जानकारी लगने पर जनसुनवाई में एवं विभागीय कार्यालय में आवेदन भी दिया गया था जिसके आज तक कोई सुनवाई ना होने के कारण पुनह जनसुनवाई में पहुंची बताया जाता है कि अभी जमीन का प्रमाणीकरण नहीं हुआ है बताया जाता है कि फगनी बाई पति उमाशंकर के दो पुत्री एवं दो पुत्र हैं जिसको पालन पोषण कर रही है बताया जाता है कि उक्त पटवारी हल्का नंबर 210 खसरा नंबर 395/4 की जमीन दिलवाने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची बताया जाता है कि महिला का जमीन इसके अलावा और कुछ भी नहीं है देखना होगा शासन प्रशासन इस पर क्या ठोस कदम उठाते हैं