A sanitation worker walks past a poster of actor Suriya Sivakumar from the movie Jai Bhim in Chennai on November 17, 2021. (Photo by Arun SANKAR / AFP) (Photo by ARUN SANKAR/AFP via Getty Images)

सामाजिक कार्यकर्ताओ राजेंद्र डोंगरे ने भारत के महामहिम राष्ट्पति के नाम सौपा ज्ञापन

CCN/chhindwara 


सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेंद्र डोंगरे के नेतृत्व में महामहिम
रास्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर कार्यालाय में हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपते सामाजिक कार्यकर्ताओ राजेंद्र
डोंगरे महामहिम रास्ट्रपति महोदय से निवेदन किया है की साउथ इंडियन फ़िल्म जय भीम पुरे
भारत में रिलीज कर इस प्रेरणादायक फ़िल्म को टैक्स फ्री किया जावे।राजेन्द्र डोंगरे के कहा की जय भीम फ़िल्म
जिसमे जान जातीय लोगो के उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने पर आधारित प्रेरणा दायक फ़िल्म है इस फ़िल्म में निर्देशक ने
जनजातीय लोगो की मासूमियत और सच्चाई को बहुत ही अच्छी तरह से दिखाया गया है इस फ़िल्म को देखने से
आमजन एवम युवा वर्ग को भारतीय सविधान में आधारित मौलिक अधिकारो की जानकारी प्राप्त होती है व अपने
खिलाफ हुवे अत्याचारो के खिलाफ लड़ने की भावना जाग्रत होतो है।अतः सामाजिक कार्यकर्ताओ ने महामहिम
रास्ट्रपति महोदय से जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से निवेदन किया है की समाज हित एवम जन हित में पुरे
भारत के सिनेमा घर में जय भीम फ़िल्म का प्रदर्शन एवम फ़िल्म टैक्स फ्री होती है तो समाज व खासकर युवा वर्ग को
प्रेरणा मिलेगी।राजेन्द्र डोंगरे ने आगे बताया की अलका सिनेमा घर के संचालक श्रीमान मनमीत सिंग जी से भी
मिलकर पत्र सौपकर निवेदन किया है की जय भीम फ़िल्म को आपके सुप्रशिद्ध सिनेमाघर में प्रदर्शित कर
इस समाज व युवा वर्ग को को संविधान में आधारित मौलिक अधिकारो के बारे में जन जागर्ति प्रदान करे
समाजींक कार्यकर्ताओ के इस निवेदन को सिनेमा घर के संचालक ने सहर्ष स्वीकार करते हुवे जय भीम
फ़िल्म को अपने सिनेमा घर में प्रदर्शित करने का प्रयास करने का आस्वासन दिया है।राजेंद्र डोंगरे ने प्रेस
विज्ञप्ति के माध्यम से  के महामहिम राज्यपाल महोदय , मुख्य मंत्री शिवराज
सिंह,   पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ , छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ  एवम सुचना एवम
प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से भी जय भीम फ़िल्म को पुरे भारत में रिलीज कर टैक्स फ्री करने का
निवेदन किया है।ज्ञापन सौपते समय मुख्य रूप से राजेन्द्र डोंगरे, संजय पांडे, इंजी.ईश्वरदिप सिंग मरावी,
राकेश मरकाम, जुगनू धुर्वे, दीपक घोरसे, विनोद चोरे, संजय शेंडे, सतीश डहेरिया, अमित वर्मा एवम अन्य
सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.