जिला अध्यक्ष राजा मंसूरी ने सुनी दिव्यांगों की समस्याऐं!

प्रगतिशील विकलांग कल्याण सेवा समिति के जिला अध्यक्ष राजा मंसूरी के कार्यालय जो प्रति गुरुवार को खुलता है!वहाँ जिले के कुछ दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं को लेकर पहुँचे!और जिला अध्यक्ष राजा मंसूरी ने सभी की समस्या बारी बारी से सुना और जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया!अपनी शिकायत लेकर कार्यालय पहुँची कुसुम सल्लाम जो कि इमलीखेड़ा की रहने वाली है इनका कहना है कि वह कई सालों से विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जिला अस्पताल के चक्कर काट रही है!उसका कहना है कि 2004 में जिला अस्पताल द्वारा उसका विकलांग प्रमाण पत्र 50 प्रतिशत का बनाया गया था अब वह उसको रिनिव करना चाहती है तो कोई भी डॉक्टर उससे बात नही करते और विकलांग प्रमाण पत्र बनाने से मना कर रहे हैं!

इसी तरह एक शिकायत उमेश बिंदवारी जो कि वार्ड 40 नोनिया करबल से पहुँचे थे उनका कहना है था कि उनके माता पिता नही है और आँखों मे दिखता भी नही सिर्फ पेंशन के भरोसे रहता है!और अभी 2 माह से उसकी पेंशन ही नही आई!आज कार्यालय में जिला अध्यक्ष राजा मंसूरी, प्रदेश सांस्कतिक खेल प्रभारी हबीब मंसूरी, कामिनी डेहरिया सुनील मंडराह सहित समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे!