जिला बांडी बिल्डिंग टीम का चयन दिनांक 28 दिसम्बर को

CCN/कॉर्नसिटी

छिन्दवाड़ा:- जिला बांडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आगामी नववर्ष में 4 जनवरी 2022 को मि.एम.पी.राज्य स्तरीय बांडी बिल्डिंग जूनियर, सीनियर ,मास्टर ,हैंडीकेंप ,मेन फिजिक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन जिला गुना में किया जा रहा हैं। इस प्रतियोगिता में एक लाख रूपये नगद प्राइस विजेता बांडी बिल्डर को दिया जावेगा। जिसमें भाग लेने हेतु छिन्दवाड़ा जिले की बांडी बिल्डिंग टीम का चयन दिनांक 28 दिसम्बर 2021 को सर्वोत्तम हेल्थ क्लब स्टेडियम ग्राउण्ड छिन्दवाड़ा में समय शाम 6 बजे किया जावेगा। जिसमें जिले के कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। सभी खिलाड़ियों से अनुरोध है कि वे आयु प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ में लावें।