मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत विभागीय जांच दल द्वारा
जिले के चौरई में 3 खाद्य एवं मिष्ठान्न दुकानों का निरीक्षण
CCN/छिन्दवाड़ा
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य एवं औषधि प्रशासन के विभागीय जांच दल द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में विभागीय जांच दल द्वारा आज जिले के विकासखंड चौरई मुख्यालय के 3 खाद्य एवं मिष्ठान दुकानों का निरीक्षण किया गया । साथ ही सभी खाद्य कारोबारियों को विधि के अनुसार स्वच्छता नियमों और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिये गये ।
उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि विभागीय जांच दल द्वारा विकासखंड चौरई के नगर चौरई स्थित बाजार क्षेत्र में 3 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर वात्सलय किराना से खाद्य पदार्थ मूंगफली दाना एवं नमक के दो नमूने जांच के लिए संग्रहित किये गये। साथ ही पैकेजिंग रेगुलेशन के अनुसार खाद्य पदार्थों के रैपर पर आवश्यक जानकारी अनिवार्य रूप से देखकर ही प्रतिष्ठान में विक्रय के लिये भंडारण व विक्रय करने के निर्देश दिये। नमूनों को जांच के लिये खाद्य जांच प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है तथा खाद्य जांच प्रयोगशाला से खाद्य विश्लेषक की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।