CCN/कॉर्नसिटी
छिंदवाड़ा – छात्र नेता अजय ठाकुर के नेतृत्व में आज जिले के महाविद्यालयीन छात्रों ने कलेक्टर महोदय के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री म.प्र. शासन को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में अवगत कराया कि छिंदवाड़ा जिले के समस्त महाविद्यालयों में सीट नहीं होने के कारण अधिकांशतः छात्र प्रवेश से वंचित हैं, और कालेज में प्रवेश नहीं मिलने से छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा । ठाकुर ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में छात्रों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिये दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है और प्रशासन सिर्फ आश्वासन देकर भूल जाता है और छात्रों की समस्यायें जस तस की बनी रहती है, इससे जिले के छात्रों में आक्रोष व्याप्त है । छात्रों ने मांग की है कि जिलेे के सभी शासकीय कालेजों के विभिन्न संकाय में सीट बढ़ायी जावे जिससे छात्रों को आसानी से प्रवेश मिल सके एवं प्रवेश प्रक्रिया की तिथि आगे बढ़ायी जावे । अन्यथा छात्रहित में उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी जबावदारी शासन-प्रशासन की होगी । इस अवसर पर छात्र संघ के निहाल सक्सेना, राहुल प्रजापति, मन्नू राय ,विनोद चन्द्रवंशी, सत्येन्द्र अहरवार, ईश्वर डेहरिया, अमन गौली, वीरेन्द्र उइके सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित थे ।