डेढ़ घंटे की मूसलाधार बारिश में शहर पानी-पानी

CCN/कॉर्नसिटी

सडक़ों और गलियों में भरा पानी

छिंदवाड़ा। शहर में रविवार को डेढ़ घंटे की मूसलाधार बारिश होते ही नगर निगम के जल निकासी के सुव्यवस्थित दावे पानी में बह गए। कलेक्टर कार्यालय के सामने से लेकर पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह के घर तक के सामने जलभराव की स्थिति बन गई, जो बारिश रुकने के बाद भी बनी रही।
जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट गुलाबरा मोड, जेल बगीचा के सामने की सडक़, लालबाग, सागरपेशा में हनुमान मंदिर के पीछे, तिलक मार्केट के समीप, छापाखाना सहित कई हिस्सों में बारिश का पानी जमा हो गया। गली मोहल्लों के नाले-नलियों से गंदा पानी सडक़ों पर बहने लगा। हालात बद से बदतर हो गए।
गौरतलब है कि बारिश के दौरान शहर के कुछ हिस्सों में हमेशा ही पानी भरता है , जिसे निचले इलाके कहा जाता है। हालांकि इन्हें सुधार के लिए कभी भी चिह्नित नहीं किया गया।
गांधीगंज में एक पुलिया के निर्माण कार्य के कारण जलभराव की स्थिति बनी। पुलिस पेट्रोल पंप के सामने जलभराव हमेशा से ही होता है जिसकी निकासी के लिए आज तक कोई इंतजाम नहीं किए गए।

नालों ने भी रोका रहवासियों का रास्ता
शहर के बाहरी वार्डों को जोडऩे वाले नालों में भी पानी उफान पर आ गया। यह पानी शहर के ही नालियों का है। गुरैया नाले से बोदरी एवं चौहारी व मंदिर वाले नाले से कुलबेहरा नदी की ओर शहर का पानी जाता है। नालों की ऊंचाई कम होने एवं शहरभर की गंदगी समेट कर नाले के निकास पर जमा होने के बाद नाले के ऊपर से पानी बहने लगता है। इसके बाद आने जाने वालों को पानी उतरने का ही इंतजार करना पड़ता है। इसके साथ ही शहर में जगह-जगह खुदे हुए सीवर लाइन के गड्ढे भी पानी भरने से दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। कहीं पर कोई सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं किए गए हैं।