CCN/कॉर्नसिटी
तामिया ब्लॉक मे दिन दहाड़े खुलेआम जारी अवैध रेत परिवहन,खनन तामिया तहसीलदार शशांक मेश्राम ने जब अवैध रेत से भरी बिना नम्बर की टैक्टर,टा्ली को रूकावाकर पूछताछ की तो मामला अवैध रेत परिवहन का निकला तीन घन्टे बाद टैक्टर मालिक ले पहुंचा बम्हनी खदान की रायल्टी जब टैक्टर पर नम्बर नही तो रायल्टी किस वाहन की काट दी सवाल उठना लाजमी हे जबकि तहसीलदार तामिया को भी यह जानकारी नही की ठेका कब हुआ,जाचं चौकी किसने लगाया चौकाने वाली बात है वन विभाग के भूमी मे बनाई गई रेत जाचं नाका नैना देवी तुलतुला मंदिर के सामने जबकि तामिया ब्लॉक मे रेत का ठेका ही नही हुआ तो रायल्टी कैसे काटा जा रहा रेत आ रही कुआबादला, बागंई, मुगरिया वन क्षेत्र नदी की रायल्टी कही की रेत कही की सवालो के घेरे मे अवैध रेत खनन, परिवहन माफियाओं की नजर तहसीलदार तामिया दा्रा अवैध रेत से ओवरलोड,बिना नम्बर के वाहन पर कार्यवाही कर तामिया थाने मे खडा कराया दर्जनों रेत से भरे वाहन दौडते रात के अन्धेरे मे शातं कहे जाने वाले तामिया विकास खण्ड आदिवासी बहुल क्षेत्र मे अवैध, सट्टा, शराब, अवैध खनन आखिर प्रशासन, सरकार मौन क्यू आखिर कब होगी अवैध रेत परिवहन,अवैध धंधों पर लगाम फिलहाल कहना मुश्किल है।