तीसरी लहर से बचाव में सहयोग के लिए कलेक्टर ने
राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

छिंदवाड़ा /कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव में सहयोग के लिए शनिवार को कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, ए.डी.एम.श्रीमती रानी बाटड, एस.डी.एम.श्री अतुल सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक श्री मोतीलाल लाल कुशवाह भी उपस्थित थे।

सर्वप्रथम कलेक्टर श्री सुमन ने जिले में तीसरी लहर के प्रभाव, जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों और कोविड टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने राजनैतिक दल के सभी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के उपरांत अनुरोध किया कि आगामी समय कठिन है। कोरोना का नया वेरिएंट ज्यादा संक्रामक है। देश, प्रदेश के साथ जिले में भी तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है और तीव्र गति से केस बढ़ रहे हैं। जिलेवासी सुरक्षित रहें और जिले में संक्रमण कम से कम फैले, इसके लिए कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन बहुत ही जरूरी है, इसीलिए भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों, रैली, धरना प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन आदि सांकेतिक रूप से कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करते हुए सौहाद्रपूर्ण वातावरण में ही करें। हमारे जनप्रतिनिधि आमजन के लिए रोल मॉडल होते हैं, इसीलिए आप के द्वारा कोविड अनुरूप व्यवहार का कड़ाई से पालन करना उन्हे भी प्रेरित करेगा। उन्होंने तीसरी लहर के दौरान भी पूर्व की भांति पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल द्वारा पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाहियों से अवगत कराया गया और राजनैतिक दलों से पूर्ण सहयोग की अपील की गई।

 

प्रेस वार्ता में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने बताया की जिले में अभी तक कोरोना वायरस के 4 लाख 52 हजार 203 जांच सेम्पलों में से 4 लाख 44 हजार 397 सेम्पल नेगेटिव व 6 हजार 381 सेम्पल पॉजिटिव पाये गये हैं और संक्रमण से मुक्त होकर 6 हजार 232 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अभी तक कोरोना संक्रमण से कुल 120 व्यक्तियों की मृत्यु दर्ज की गई है।  शनिवार को शाम 24 घंटे में 14  पॉजिटिव केस आये है साथ ही कलेक्टर सुमन ने लगी से अपील की  मास्क ,सेनेटाइजर का उपयोग आवश्यक रूप से करे 

जिले में अभी तक 32 लाख 92 हजार 929 लाभार्थी कोविड-19 टीके की प्रथम व व्दितीय डोज लगवा चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि जिले में अभी तक 16 लाख 80 हजार 353 के लक्ष्य के विरूध्द 16 लाख 55 हजार 712 लाभार्थियों को टीके की प्रथम डोज लगाकर 98 प्रतिशत और 16 लाख 37 हजार 217 लाभार्थियों को टीके की व्दितीय डोज लगाकर 97 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की जा चुकी है।

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.