घटना गाड़ा सरई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झिंझरी की है
कॉर्न सिटी- CCN/ डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट
डिंडोरी/गडासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झिंझरी मैं स्टेट हाईवे मार्ग पर आज सुबह लगभग 11 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों युवकों को रौंदा बताया जाता है कि बाइक सवार युवकों ने सागर टोला जा रहे थे उसी दौरान कोयला से भरा हुआ ट्रक पड़रिया की ओर जा रहा था तो दो युवक बाइक में सवार थे ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई बताया जाता है कि मृतक का नाम लल्लू बैगा निवासी ग्राम सिंन्दूरखार ग्राम पंचायत पिपरिया बताई जा रही है घटना की सूचना मिलते ही गाड़ा सरई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है