त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन केन्द्र में नहीं हो रहा कॉविड गाइडलाइन का पालन
CCN/तामिया
मास्क सोशल डिस्टेंस एवं सैनिटाइजर का नहीं हो रहा उपयोग
तामिया/विकासखंड के ग्राम पंचायत चोपन को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन केन्द्र बनाया गया है। इस केंद्र में कोविड गाइडलाइन का नहीं किया जा रहा पालन निर्वाचन में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी अधिकारी ही नहीं लगा रहे मास्क ना ही उपयोग करें सैनिटाइजर नाही सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग किया जा रहा है जब अधिकारी कर्मचारी ही ड्यूटी के समय कॉविड गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। त्रि स्तरीय पंचायती निर्वाचन केंद्र चोपना में आसपास के सात पंचायत चोराडोगरी बिजोरी नागरी खिरेटी खुलसान हिर्रीपठार चोपन के सरपंच एवं पंच के प्रत्याशी आवेदन लेने एवं जमा करने के लिए केन्द्र आ रहे हैं ऐसे में कोई गाइडलाइन का पालन करना एवं मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करना आवश्यक है लेकिन यहां अधिकारी कर्मचारी द्वारा नहीं किया जा रहा पालन तो जनता को क्या संदेश जाएगा पंचायत निर्वाचन में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी अधिकारी सचिव बिना मास्क के नजर आए जिस प्रकार कोविड काल में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होनी है उसके लिए सरकार द्वारा कोई गाइडलाइन का पालन करने को कहां गया है लेकिन पंचायत निर्वाचन केंद्र चोपना में इसकी उड़ाई जा रही धज्जियां जब अधिकारी कर्मचारी ही मास्क नहीं लगाएंगे तो प्रत्याशी एवं जनता में इसका वह खत्म हो जाएगा।……प्रीतम सिंह की रिपोर्ट