
धूम धाम से मनाया जा रहा गणेश उत्सव
CCN/डिंडोरी बजाग
डिंडोरी/ बजाग,नगर में गणेशोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा ह नगर में विभिन सार्वजनिक स्थलों के अलावा गणपति भक्तों ने घर पर भी बव्वा की प्रतिमा स्थापित की ह नगर कि कई गणेश पंडालों में आकर्षक झांकियां बनाई गई हैं जिस देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है पूरे भक्ति भाव के साथ गणपति देवा का पूजन अर्चन भजन कीर्तन के साथ नगर की धार्मिक महिलाओं, पुरषो एवं बच्चों के द्वारा किया जा रहा है नगर में आज हवन का कार्यक्रम भी गणेशोत्सव समितियो के द्वारा किया गया ह