नगर पालिका परासिया में इंटर्न मनेश द्वारा बाल संरक्षण के लिए लगाई गई पोस्टर प्रदर्शनी परासिया

परासिया/नगर पालिका परासिया में शासकीय पेचव्हेली स्नातकोत्तर महाविद्यालय परासिया के राष्ट्रीय सेवा योजना टीम लीडर एवं किशोर एवं युवा बाल संरक्षण इंटर्नशिप 2021 मध्य प्रदेश में चयनित छात्र मनेश भलावी द्वारा बाल संरक्षण जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न बाल अपराधों जैसे बाल लैंगिक शौषण बाल विवाह बाल तस्करी बाल मजदूरी बाल भिक्षावृत्ति जैसे अपराधों की जानकारी के लिए पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें शासकीय महाविद्यालय परासिया की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई संतोषी रोमडे मैम द्वारा प्रदर्शनी प्रारंभ की गई जिसमें नगर पालिका परिषद परासिया और स्वयंसेवक राधेश्याम धुर्वे अजय बारस्कर स्वयंसेविका लक्ष्मी कश्यप का पूर्ण सहयोग रहा इस प्रदर्शनी के माध्यम से लगभग सैकड़ों लोगों ने बाल अपराधों को जाना और समझा