नर्मदा मंदिर अमरपुर में पूजा अर्चन कर जनपद सदस्य पद के लिए दाखिल किया नामांकन

अमरपुर देवी मढिया हनुमान जी एवं शनि मंदिर किसलपुरी हनुमान जी नर्मदा मंदिर अमरपुर में पूजा अर्चन कर जनपद सदस्य पद के लिए क्षेत्र क्रमांक 02 से गुड्डू पत्रकार ने दाखिल किया नामांकन

CCN/डिंडोरी

कोरोना काल में नि:शुल्क सूखा राशन एवं लोगों को मार्क्स सैनिटाइजर वितरण किया साथ ही लोगो की हर प्रकार से मदद करने में तत्पर्य युवा नेता ने दाखिल किया नामांकनशनिवार 18 दिसम्बर, अमरपुर में जनपद चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के पहुँचने का दौर जारी है।इसी क्रम में शनिवार की दोपहर युवा नेता गुड्डू पत्रकार ने अमरपुर जनपद सदस्य के क्षेत्र क्रमांक 02 के लिए नामंकन भरा है। जानकारी के अनुसार ये वही गुडडू – पत्रकार सहज सरल मिलनसार है जिन्होंने कोरोना काल के दो सालों में जब लोग घरों में थे तब ये सड़को में उतर कर राशन सहित मास्क सेनेटाइजर के साथ हर संभव मदद किया क्षेत्र विकाश के लिए कृत संकल्पित हॅू ऐसा कहना है उनका विकाश और जनता जर्नादन के वीच अच्छे सबध के दम पर निर्वाचित हो जनता की सेवा करने के लिए संकल्पित हूँ …ब्यूरो चन्द्रिका यादव