CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट
पूर्वजों से नाग पंचमी के दिन ग्राम पड़रिया में नाग देव का दर्शन होता चलें आ रहा है
डिंडोरी/ डिंडोरी जिले के जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदपुर के पोषक ग्राम पड़रिया जहां पर नाग पंचमी के दिन नागदेव का दर्शन होता है जिससे दर्शन करने एवं पूजा अर्चना करते हुए नागदेव के लिए एक कटोरा में दूध चढ़ाएं एवं भारी संख्या मैं लोग बाग पहुंच रहे है ग्राम पड़रिया में नाग देव दर्शन के लिए आसपास क्षेत्र से,भी सुबह से ही लोग पूजा अर्चना करने, पहुंचे,बताया जाता है कि हर वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी नागदेव के दर्शन के लिए दूरदराज से लोग बाग पहुंच रहे हैं