शासन प्रशासन को कई बार आवेदन देने के बाद भी नहीं बनी गांव में सड़क
तामिया/विकासखंड के ग्राम पंचायत खुलसान का ग्राम जीब्राढाना के ग्रामीण खुद के पैसे लगाकर सड़क बनाने को मजबूर है शासन प्रशासन एवं सरपंच सचिव नहीं दे रहा है इस ओर ध्यान ग्रामीणों ने पैसे इकट्ठा करके जेसेबी मशीन मंगवा कर रोड निर्माण करवाया जा रहा है। विभिन्न प्रकार के योजनाओं के अंतर्गत सड़क निर्माण कराया जा सकता है लेकिन शासन प्रशासन सरपंच सचिव इन समस्याओं का हल नहीं करते हैं जिससे मजबूरी में ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है खुलसान जीब्राढाना के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे द्वारा जिला से लेकर जनपद पंचायत स्तर में कई बार आवेदन देने के बाद भी गांव में सड़क निर्माण नहीं हुआ है जिम्मेदार अधिकारी भी नहीं देते इस ओर ध्यान जिससे हमें आने जाने में बड़ी समस्या उत्पन होती है।
ग्रामीणों ने 30000 का चंदा करके सड़क निर्माण करवाया
ग्राम पंचायत खुलसान के जिब्राढाना के निवासी राकेश कवरेती कोसीराम उइके ओमप्रकाश राठौर गंगा प्रसाद धुर्वे महाप्रसाद धुर्वे आसलाल उइके सुंदरलाल पवार ने बताया कि हमारे द्वारा ₹30000 चंदा करके सड़क निर्माण कराया गया है इन लोगों ने बताया कि हमारे द्वारा शासन प्रशासन जिला पंचायत जनपद पंचायत स्तर एवं सरपंच सचिव को कई बार आवेदन देने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क ठीक ना होने के कारण आने जाने में बड़ी समस्या उत्पन्न होती है इलाज के लिए एंबुलेंस नहीं आ पाती है ना ही किसी प्रकार की सुविधा मिल पाती है बड़ी मुश्किल से दो पहिया वाहन को ढकेल कर ले जाना पड़ता है। इसलिए ग्रामीणों ने हर घर से चंदा इकट्ठा करके 30000 रुपए लगाकर सड़क निर्माण करवाया है।…प्रीतम सिंह की रिपोर्ट