CCN/कॉर्नसिटी
#पटवारियों पर सरकार हुई #सख्त,सरकार ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर
भोपाल:- अब गाँव में किसानो से कोई भी पटवारी अगर जमीन के सीमांकन नामांतरण या अन्य किसी कार्य के लिए रिश्वत की माँग करता है तो सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 96305 24516 इस नंबर पर पटवारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा सकते हैं।