पतालकोट के चार गांव में नहीं पहुंचा मोबाईल नेटवर्क 

अभी भी पतालकोट के चार गांव में नहीं पहुंचा मोबाईल नेटवर्क 

गांव में कोई भी नेटवर्क टावर अभी तक नहीं लगाया गया है

CCN/छिंदवाड़ा
तामिया/छिंदवाड़ा जिला जिस वजह से जाना जाता है जिससे ही छिंदवाड़ा की पहचान है आज उसी पातालकोट के चार गांव में अभी भी नहीं पहुंचा नेटवर्क कनेक्शन तामिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत घटलिंगा में आजादी के बाद से अब तक किसी भी कंपनी का नेटवर्क टावर नहीं लगाया गया है ग्राम पंचायत घटलिंगा के अंतर्गत घटलिंगा गुड़ी छतरी श्रीजोत गांव आते हैं जहां किसी प्रकार का नेटवर्क इंटरनेट नहीं है ग्राम पंचायत घटलिंगा में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है पक्की सड़क पानी की बिजली सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है लेकिन नेटवर्क टावर बस उपलब्ध नहीं हैं जिससे ग्रामीणों में बड़ी समस्या हो रही किसी को फोन लगाने के लिए गांव से चार से पांच किलोमीटर दूर जाकर फोन लगाना पड़ता है आज नेटवर्क इन्टरनेट का कनेक्शन हर क्षेत्र में हो गया है लेकिन इस गांव में पक्की सड़क होने के बावजूद भी नेटवर्क वहां तक नहीं पहुंच पाई है जिससे ग्रामीण इंटरनेट की सुविधा से वंचित है किसी भी प्रकार की ऑनलाइन कार्य के लिए 40 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है नेटवर्क टावर नहीं होने के कारण शासकीय कर्मचारी को इंटरनेट की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है नेटवर्क में जाने के बाद किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है इंटरनेट ना होने से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पा रही गांव में किसी भी प्रकार का सरकारी या प्राइवेट कोई भी नेटवर्क टावर अभी तक नहीं लगा है। आज के समय में मोबाइल नेटवर्क इंटरनेट का होना बहुत ही जरूरी है। …..प्रीतम सिंह की रिपोर्ट