CCN/कॉर्नसिटी
परासिया विधायक सोहन बाल्मीक द्वारा पुनः परासिया को जिला घोषित किये जाने की मांग ( शीत कालीन शत्र ) मे विधानसभा मे उठाया गया ।
विधायक बाल्मीक द्वारा कहाँ गया की सरकार को जनहित में इस मांग को मंजूर करना चाहिए
विधायक बाल्मीक द्वारा कहाँ गया की दमुआ जुन्नारदेव तामिया को मिलाकर परासिया को जिला घोषित किया जाये
22 दिसम्बर
राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ( क) द्वारा बताया गया की कलेक्टर छिंदवाड़ा को प्रस्ताव परीक्षण हेतु भेजा गया है (ख) माननीय विधायक का पत्र दिनांक 08.11.2021सी.एम.कार्यालय से प्राप्त हुआ जिसे कलेक्टर छिंदवाड़ा को परीक्षण हेतु भेजा गया है।