पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को बजरंग दल ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

विहिप बजरंग दल ने वेलेंटाइन डे पर पार्क, जलाशयों और पिकनिक स्पॉट में पहुंच प्रेमी युगलों को दी समझाईश, मातृ-पितृ दिवस मनाने का किया आग्रह

छिन्दवाड़ा।CCN

विहिप बजरंग दल महानगर इकाई द्वारा स्थानीय शहीद अमित ठेंगे चौक पहुंच 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजिल अर्पित की गई। बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद अमित ठेंगे की प्रतिमा पर मालार्पण कर उन्हें नमन किया गया। जिसके उपरांत बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चयात सभ्यता की नकल कर वेलेंटाइन डे मनाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए नगर के एकता पार्क, दिनदयाल पार्क, भरतादेव, धर्म टेकड़ी, काराबोह डेम पहुंच पुलिस प्रशासन के साथ प्रेमी युगलों को समझाइश दी गई।

विहिप बजरंग नगर सह मंत्री आकाश कहार ने बताया कि मोबाइल और इंटरनेट के युग में देश की नई युवा पीढ़ी का पश्चिमी सभ्यता की ओर अधिक झुकाव देखा जा रहा है। जिससे वेलेंटाइन डे जैसे पर्व का महिमा मंडन कर युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और संस्कार से विमुख करने का प्रयास किया जा रहा है। जो किसी भी तरह से हमारे समाज और देश के हित में नहीं है। इसी प्रकार की गलत परम्परा पर अंकुश लगाने के लिए विहिप बजरंग दल छिन्दवाड़ा महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वप्रथम पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए देश के जवानों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत नगर भ्रमण किया गया। जहां कई स्थानों पर प्रेमी युगलों को देखे जाने पर उन्हें समझाइश दी गई तथा पश्चिमी संस्कृति की नकल न कर 14 फरवरी पर मातृ-पितृ दिवस मनाने का आग्रह किया गया।

इस अवसर पर विहिप बजरंग दल महानगर इकाई कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन अंशुल यादव द्वारा किया गया। जिसमें मुख्यरूप से बजरंग दल महानगर विहिप सह मंत्री आकाश कहार (पिल्लू), आशीष सिंगारे, महानगर सह संयोजक नीलेश चंद्रवंशी, महानगर गौरक्षा प्रमुख सोनू कहार, महानगर विद्यार्थी प्रमुख भाष्कर तिवारी, रोविन कवरेती, गगन चौहान, सावन गौहर, हर्ष विश्वकर्मा, अमन मालवी, रूपेश डहेरिया, रूपेश कहार, संस्कार युवनाती, अभिनाश कहार, अंकुर विश्वकर्मा, अरुण यादव, लोकेश, छोटू, बबलू कहार, अमित सरयाम, अनुराग अर्जुनवार, रोहित करोसिया, कौशल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।