CCN/कॉर्नसिटी
छिन्दवाड़ा:- म.प्र.पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा छिन्दवाड़ा उपशाखा पेंशनर्स वन परिवार के सदस्यों की वेतन विसंगतियों एवं वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत बैठक का आयोजन
श्री आर.एस.कुशवाह ,मीर जाहिद अली एवं बी.एन.विश्वकर्मा के आव्हान पर दिनांक 03 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से स्थान वन विभाग के खजरी डिपो में बैठक का आयोजन किया गया हैं । बैठक के मुद्दे सेवानिवृत्त सहायक वनसंरक्षक ,रेंज आफिसर, डिप्टी रेंजर ,वनपाल ,वनरक्षक एवं लिपिकीय वर्गीय के वेतन विसंगतियों के कारण पेंशन में भारी कमी हैं। जिसके लिये बैठक में वनक्षेत्रपाल का केडर 7 जुलाई 1997 में राजपत्रित द्वितीय श्रेणी सेवा का पद माना गया है ,पुलिस निरीक्षक एवं तहसीलदार के समकक्ष वेतनमान मिले है परंतु छटवें वेतनमान से पुलिस निरीक्षक ,तहसीलदार को 6500 रूपये का वेतनमान स्वीकृत किया गया हैं परंतु रेंज आफिसर को 5500 का वेतनमान दिया जा रहा हैं। इसी प्रकार के सभी केडर में वेतन विसंगतियाॅं हैं। इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया जाना हैं ,साथ ही वन्य एवं वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत चर्चा कर वन विभाग के कार्यो में सहयोग करने तथा इसी प्रकार छटवें वेतनमान का 32 माह का एरियर्स एवं सातवें वेतनमान का 25 माह का पेंशन व मंहगाई भत्ते एवं अन्य पेंशनर्स की समस्याओं के संबंध में चर्चा की जायेगी । वन परिवार के पेंशनर्स साथियों से अनुरोध है कि बैठक में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देवें।