पॉलिटेक्निक कॉलेज बचाओ प्राचार्य हटाओ – एन एस यू आई छिंदवाडा

 

छिंदवाड़ा – जिला एन.एस.यू.आई. कार्यवाहक अध्यक्ष अजय ठाकुर के नेतृत्व में आज 12 अगस्त गुरूवार को शासकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय खिरसाडोह में प्रभारी प्राचार्य आर.के. पाण्डे एवं उनके साथ अन्य विभागाध्यक्षों द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार और नियम विरूद्ध कार्य किये जाने को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम एस.डी.एम. के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें प्राचार्य द्वारा अनाधिकृत रूप से अपने पुत्र आदित्य विक्रम पांडे को प्रवेश दिलाने, श्रीमति रितु मेवाड़े विभागाध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा शासन को गलत जानकारी देकर नौकरी पर रख नियमित किये जाने एवं टेस्टिंग के नाम पर रिश्वतखोरी के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है और चेतावनी दी है कि इन बिन्दुओं पर शीघ्र कार्यवाही कर दोषियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही नहीं की जाती है तो एन.एस.यू.आई. द्वारा धरना आंदोलन एवं चक्का जाम किया जायेगा जिसकी समस्त जबावदारी शासन-प्रशासन की होगी । इस अवसर पर एन.एस.यू.आई. के अजय वर्मा, अनुराग डेहरिया, अंसार मंसूरी, पुष्पराज पटेल, राहुल प्रजापति, नमन जायसवाल, अमन अंसारी, वीरेन्द्र उइके एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।