CCN,chhindwara
प्रगतिशील विकलांग कल्याण सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष माननीय ललित चावला जी के नेतृत्व में आज जिला अध्यक्ष राजा मंसूरी व प्रदेश सांस्कृतिक खेल प्रभारी हबीब मंसूरी ने छिंदवाड़ा पहुँची प्रदेश मीडिया प्रचारक शबनम शेख जी से अपनी समिति के जिला कार्यालय का शुभारंभ वार्ड नं.39 विवेकानंद कॉलोनी नैय्यर फर्नीचर के आगे करवाया!यह कार्यालय जिले के दिव्यांगों के लिए बनाया गया है!कार्यालय प्रति गुरुवार को ही खुलेगा जिसमें जिले के सभी दिव्यांग अपनी समस्याओं को जिला अध्यक्ष राजा मंसूरी के समक्ष रख सकते हैं!जिले के दिव्यांगों की हर समस्या से मुक्त किया जायेगा और जिले के प्रत्येक दिव्यांगों को अच्छे रोजगार के लिए भी शासन से अपनी बात रखेंगें!