प्रथम पुण्यतिथि आदर्श गौशाला में मनाई गई

CCN/कॉर्नसिटी

छिंदवाड़ा – मध्य प्रदेश संत पुजारी संघ के संगठक मार्गदर्शक पंडित राजेश शर्मा स्वदेशी जोकि पंचगव्य उत्पादन  विशेषज्ञ है के आवाहन पर नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा द्वारा संचालित आदर्श गौशाला को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से वहां से आमजन को जोड़ने एवं गौ माता के आध्यात्मिक विज्ञान को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से संत पुजारी संघ द्वारा की गई जन अपील को ध्यान में रखते हुए आज छिंदवाड़ा शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं आध्यात्मिक महत्व कों घर-घर तक पहुंचाने वाले  स्वर्गीय पंडित श्री प्रकाश नारायण संकेश्वर संतेश्वर शर्मा जी की प्रथम पुण्यतिथि को आदर्श गौशाला चंदन गांव में मनाने का निर्णय उनके पुत्र पंडित श्री जितेंद्र शर्मा ने लिया एवं आज गौशाला में जाकर विधि विधान के साथ में गौ माता का पूजन आरती एवं गो ग्रास खिलाकर मनाया गया साथी परिवार के द्वारा गोगराज हेतु 11 00 का दान दिया गया उपस्थित गणमान्य नागरिक द्वारा शर्मा परिवार को इस कार्य को करने के लिए साधुवाद दिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश पुजारी संघ के जिला अध्यक्ष सुनील तिवारी जी जिला महामंत्री सुरेंद्र शर्मा जी मार्गदर्शक संगठन श्री राजेश शर्मा स्वदेशी जी मार्गदर्शक श्री रत्नेश शर्मा जी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद तिवारी जी श्री मोहन पांडे जी सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र राय जी श्याम सुंदर जी हरि ओम जी अखिलेश चौबे जी सुनील चंद्रवंशी जी एवं शर्मा परिवार से प्रमिला शर्मा जी शिवानी शर्मा जी जितेंद्र शर्मा जी आदि की उपस्थिति में यह कार्यक्रम विधि पूर्वक संपन्न हुआ l साथ ही  गौशाला में गणेश उत्सव  भी मनाया जा रहा है जिसमें गोबर से निर्मित गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई है उनकी आरती भी वहां उतारी गई एवं श्री स्वर्गीय प्रकाश नारायण शर्मा जी को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई lश्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सुरेंद्र शर्मा ने कहा की  पूर्वजों के पुण्य तिथि एवं श्राद्ध पक्ष  तिथियों पर होने वाले कार्यक्रम अगर गौशाला में आकर मनाएंगे तो उसका हजार गुना फल परिवार को प्राप्त होता है क्योंकि इंसान मृत्यु के बाद स्वर्ग लोक जाने के लिए गौ माता की पूछ पकड़ कर ही वह स्वर्गलोक को जाता है l पूजन एवं  मंगलाचरण पंडित सुनील तिवारी जी ने करवाया आभार राजेश शर्मा स्वदेशी  जी ने माना l