CCN/कॉर्नसिटी
बकाया वूसली के लिए गए बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता व कर्मचारियों के साथ दो भाइयों ने मारपीट की। मध्य प्रदेश पूर्व विद्युत वितरण उप केन्द्र घोघरी डीसी के कनिष्ठ अभियंता विश्वजीत शर्मा शनिवार को सारस डोल में बकाया दार महतु बर्मा संतोष पिता मंगल वर्मा के यहां गए। बकाया कृषि बिल राशि 9000 तथा घरेलू राशि 1400 रुपए की मांग की।
छिन्दवाड़ा/ अमरवाड़ा:- बकाया वूसली के लिए गए बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता व कर्मचारियों के साथ दो भाइयों ने मारपीट की। मध्य प्रदेश पूर्व विद्युत वितरण उप केन्द्र घोघरी डीसी के कनिष्ठ अभियंता विश्वजीत शर्मा शनिवार को सारस डोल में बकाया दार महतु बर्मा संतोष पिता मंगल वर्मा के यहां गए। बकाया कृषि बिल राशि 9000 तथा घरेलू राशि 1400 रुपए की मांग की। उपभोक्ता भाइयों ने बकाया बिल जमा कराने से मना कर दिया। शर्मा ने थ्रेसर के पास लगे स्टार्टर जब्त कर लिया । इस पर दोनों भाइयों ने कनिष्ठ अभियंता शर्मा, सहयोगी कर्मचारी अजीत राजपूत ,हृदय राम इनवाती के साथ मारपीट की तथा जब्त स्टार्टर भी छीन लिया। शर्मा पुलिस थाना अमरवाड़ा में शिकायत की है।