बजाग पुलिस ने बाल महिला अपराधों रोकने के लिए चलाए हेल्पलाइन

CCN/डिंडोरी,बजाग

डिंडोरी/पुलिस द्वारा बाल , महिला अपराधों को रोकने के लिए चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1098, 1090, 100 डायल व 108 के बारे में स्कूली छात्र-छात्राओं को जानकारी देने सोमवार को थाना उप. निरीक्षक निरंजन मरावी थाना बजाग अंतर्गत एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजाग मे पहुंचकर बच्चों को विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया इसके बाद बजाग थाना महिला प्रधान आरक्षक संगीता उईके ने बताया कि बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की अश्लीलता या कृत्य होने पर बच्चे शासन द्वारा चलाई जा रही 1098 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने छात्र छात्राओं को बैंक या इनाम से संवंधित आने वाले फर्जी कॉल्स सहित गुड टच एवं बेड टच के बारे में भी बताते हुए महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में बताया। इसके आवला उन्होंने छात्र छात्राओं को पुलिस को आम आदमी का सहयोगी बताते हुए 100 डायल व 108 का सही उपयोग बताया इसके अलावा उन्होंने बच्चों को सुरक्षा व यातायात नियमों से बच्चों को अवगत कराते हुए इनके पालन के बारे में प्रकाश डाला। थाना बजाग लगभग 2 बजे अपने स्टाफ स्कूल परिसर में 6वी से लेकर12वी तक के सभी बच्चे व शिक्षक शिक्षिकाये मौजूद थे | थाना बजाग उप निरीक्षक निरंजन मरावी ने पुलिस व सेना भर्ती की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं व 12वीं पास (छात्र-छात्राएं)अभ्यर्थी पुलिस की तैयारी कर सकते हैं,ओर पुरुषों को 2.5 किलोमीटर की दौड़ के लिए 12 मिनट व महिलाओं को 1 किलोमीटर की दौड़ के लिए 6 मिनट मैं पूरा करना होता है | उन्होंने बच्चों को सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से आए दिन हो रहे फर्जी कॉल व अपराधों पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रधान आरक्षक संगीता उईके , गुलाब वलरे आरक्षक योगेश निवारे,प्राचार्य- एस. एस. मारवी शिक्षक, दुर्गा सिंह मरावी, सम्मे लाल धुर्वे , संतोष कुमार धुर्वे, कालका प्रसाद मार्को ,श्रीमती मनोरमा मरावी आदि मौजूद रहे ।