अमरवाड़ा/गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा अमरवाड़ा के ग्राम लिगपानी में दादा हीरा सिंह मरकाम का अवतरण दिवस मनाया गया गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सभी पद अधिकारी उपस्थित रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वप्रथम दादा मरकाम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दादा हीरा सिंह मरकाम अमर रहें के नारे लगाए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तुरूमाल चेतन कुमरे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष अमरवाड़ा एवं मीडिया प्रभारी संतोष धुर्वे जिला उपाध्यक्ष आनंद धुर्वे शीद्धगोसाई टेकाम ,उमेश उइके , संतराम वर्मा, गोवर्धन खुश्रम , राजेश उइके , हरशिंग धुर्वे, सुरेश कवरेती,अक्षय इनवाती, सहित सभी ग्राम वासी ने बड़े धूम धाम हर्षोल्लास से दादा हीरा सिंह मरकाम जी का अवतरण दिवस मनाया।….स्वरूप इनवाती की रिपोर्ट