CCN/डिंडोरी बजाग
बजाग/ नगर पुलिस को रविवार देर रात बड़ी कामयाबी हासिल हुई पुलिस ने दबिश देते हुए ग्राम ठाड़ पथरा के समीप 12 नग मवेशियों से भरा ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 20 024३1 को जप्त कर पशु तस्करी में संलिप्त तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया बजाग् थाना प्रभारी धीरज राज ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ठाड़ पथरा के नजदीक अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन किया जा रहा है जिसम सेे दो नग भैंस १०नग् पड़ा ह को पुलिस ने बरामद किया तीन आरोपी सुंदर लाल पिता कलाई चौधरी मोहम्मद इस्लाम पिता अब्दुल कलाम इरफान खान पिता शेख गुड्डा सभी निवासी जबलपुर इसके अलावा पशु तस्करी के आरोप में सेलवार निवासी मुसफीक् खान को भी आरोपी बनाया गया है आरोपियों ने बताया कि ग्राम सेलवार से मवेशियों का परिवहन कर जबलपुर पनागर ले जा रहे थे पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत
मामला कायम कर आरोपियों पर कार्रवाई की जप्त पशुओ को वाहन से उतारने मे नगर के पत्रकारों का सहयोग भी रहा ।