CCN/कॉर्नसिटी
बडक़ुही के मिशन स्कूल के समीप मंगलवार शाम को मकान की दीवार गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को अधिक वर्षा होने के कारण दिलीप सूर्यवंशी के पड़ोसी की दीवार गिर गई। दीवार दिलीप के किचन पर गिरी और किचन की दीवार भी गिर गई। किचन की दीवार के नीचे दिलीप सूर्यवंशी का 14 वर्षीय पुत्र अभय उर्फ अक्षित दब गया।
छिन्दवाड़ा/ बडक़ुही:- नगर परिषद बडक़ुही के मिशन स्कूल के समीप मंगलवार शाम को मकान की दीवार गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को अधिक वर्षा होने के कारण दिलीप सूर्यवंशी के पड़ोसी की दीवार गिर गई। दीवार दिलीप के किचन पर गिरी और किचन की दीवार भी गिर गई। किचन की दीवार के नीचे दिलीप सूर्यवंशी का 14 वर्षीय पुत्र अभय उर्फ अक्षित दब गया। उसे तत्काल उपचार के लिए केंद्रीय चिकित्सालय बडक़ुही ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिलीप कोयला खदान में ठेके पर काम करता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। बच्चे की मौत की खबर सुन कर बड़ी संख्या में लोग उसके घर पर पहुंचे। परिजनों को ढांढ़स बंधाया। जागरूक लोगों ने गांव में कहा है कि कमजोर दीवारों के आसपास नहीं जाएं। बच्चों का ध्यान रखें। तालाब , नदी-नालों पर नहीं जाने दें। इससे हादसों से बचा जा सकता है।