मध्यम से भारी बारिश की संभावना

छिंदवाड़ा।आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र रा आगामी 4 दिनों के मौसम को देखते हुए जिले के किसानों को मौसम के अनुसार कृषि कार्य करने की सलाह दी गई है। आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. विजय पराडकर ने बताया कि अगले 96 घंटों के दौरान 29 जुलाई से एक अगस्त तक अधिकांश क्षेत्रों में घने बादल रहने एवं मध्यम से भारी बारिश है।

छिंदवाड़ा।आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र रा आगामी 4 दिनों के मौसम को देखते हुए जिले के किसानों को मौसम के अनुसार कृषि कार्य करने की सलाह दी गई है। आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. विजय पराडकर ने बताया कि अगले 96 घंटों के दौरान 29 जुलाई से एक अगस्त तक अधिकांश क्षेत्रों में घने बादल रहने एवं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 25-27 डिग्री. सेंटीग्रेट और न्यूनतम तापमान 20-21 डिग्री. सेंटीग्रेट के मध्य रहने तथा अधिकतम सापेक्षित आर्द्रता 89-96 प्रतिशत और न्यूनतम सापेक्षित आर्द्रता 66-79 प्रतिशत रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा पश्चिम दिशा में बहने और 21-22 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है।

 

जिले में अभी तक 491.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले में अभी तक 491.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 452.4 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में बीते 24 घंटों में 25.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख स्मृति खंडेलवाल ने बताया कि छिंदवाड़ा में 26.2, मोहखेड़ में 15.4, तामिया में 32, अमरवाड़ा में 88.4, चौरई में 38.2, हर्रई में 9.8, सौंसर में 4, पांढ़ुर्णा में 2.4, बिछुआ में 25.4, परासिया में 14.2, जुन्नाारदेव में 16, चांद में 35.1 और उमरेठ में 20.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 379.6, मोहखेड़ में 493.9, तामिया में 644, अमरवाड़ा में 484, चौरई में 528.4, हर्रई में 389.9, सौंसर में 543.6, पांढुर्णा में 416.8, बिछुआ में 551.2, परासिया में 429.4, जुन्नाारदेव में 503, चांद में 463.7 और उमरेठ में 557.8 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।