मनोकामना कलशों से जगमगाया माता गिरजा माई मंदिर

302 मनोकामना कलश माता मंदिर में हुये स्थापित

कॉर्न सिटी -CCN/डेस्क

छिंदवाड़ा/तामिया — जुन्नारदेव विधानसभा अन्तर्गत ग्राम मुत्तोर की माता गिरजा माई मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मनोकामना कलशों को स्थापित किया गया है। जहां पर इस वर्ष 302 मनोकामना कलश ही जगमगा रहे है। वहीं मंदिर परिसर में आस्था का सैलाब रोजाना उमड़ रहा है। शारदेय नवरात्र पर माता की पूजा अराधना करने के लिए न सिर्फ क्षेत्र के बल्कि जिले सहित समूचे प्रदेश से लोग दर्शनों के लिए आते है। इस वर्ष कोविड-19 गाइड लाइन का विशेष पालन करते हुये माता गिरजा माई मंदिर में भक्तों को प्रवेश कराया जा रहा है। मंदिर समिति द्वारा मास्क का उपयोग अनिवार्य करते हुये सोशल डिस्टेंस का पालन एवं सेनेटाइजेशन किया जाना अनिवार्य किया गया है। मंदिर समिति द्वारा आरती के दौरान मंदिर पुजारी, यजमान एवं मंदिर समिति के सदस्यों के साथ कर्मचारियों को उपस्थित होने की अनुमति दी गई है।