तामिया/आज दिन बुधवार को तामिया विकासखंड में स्थित शासकीय स्नातक महाविद्यालय में महिलाओं हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के इस कार्यक्रम का डॉ.कनिका सिंह मुख्य अतिथि के रूप कार्यक्रम में शामिल हुई और उनके द्वारा दीप प्रज्जवलित कर महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया ।
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.नितिन टेकरे द्वारा इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये प्रेरित किया गया और आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कहा गया। साथ ही छात्राओं को जल संरक्षण कन्या भ्रूण हत्या आत्मरक्षा और अन्य बहुत से विषयों पर भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.महेंद्र गिरी, शासकीय महाविद्यालय की छात्रायें और इंडियन ग्रामीण सर्विसेज का समस्त स्टाफ उपस्थित था ।.….प्रीतम सिंह की रिपोर्ट